Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही अब इसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से नामांकन का खाता खुलेगा। जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी किसी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। शुक्रवार को चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसडीएम राकेश कुमार सिंह एवं डीएसपी प्रदीप कुमार विधि व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। पूरे परिसर को बांस बल्लियों से बैरिकेटिंग की गई है।
इसके साथ ही परिसर में प्रवेश स्थल पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। जहां पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक दर्जन पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। अनुमंडल कार्यालय के समीप पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। अनुमंडल कार्यालय में आने वालों से पूछताछ की जा रही है एवं गेट पर ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है।