Homeमोहनियाविद्युत विभाग की टीम को बंधक बना मारपीट मामले में एक गिरफ्तार

विद्युत विभाग की टीम को बंधक बना मारपीट मामले में एक गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर गांव में बीते दिन बकाया बिजली बिल वसूली करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार विद्युत आपूर्ति पर प्रशाखा चौरसिया के विद्युत अभियंता रामाकांत सिंह, सुपरवाइजर रोहित कुमार, एसबीओ पिंकी कुमारी, मानव बल अरुण कुमार मिश्रा व सोनू पांडे, मीटर रीडर श्रवण कुमार व विजय बहादुर सिंह के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए पानापुर गांव गए हुए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इसी दौरान उक्त ग्राम निवासी जगदीश सिंह यादव के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अमित कुमार सिंह व अन्य छह सात ग्रामीणों द्वारा उन्हें बंधक बना मारपीट की गई, थाने में दिए आवेदन में कनीय अभियंता ने लिखा है कि उनकी टीम पानापुर गांव में पहुंचकर जगदीश सिंह यादव का विद्युत कनेक्शन काट दिया, उन पर 22978 रुपया बकाया है, इसी दौरान शराब के नशे में धुत अंकित कुमार उर्फ अमित कुमार सिंह आकर उलझ गए, विद्युत कर्मियों से मारपीट करने लगे।

इसी दौरान अन्य ग्रामीण भी आ गए, कर्मियों का मोबाइल छीनकर मारपीट का वीडियो भी बनाया, इसी दौरान कमरे में बंद कर लात, घूसे और डंडे से विद्युत कर्मियों की बुरी तरह पिटाई की गई, बिजली बिल की वसूली की गई 32 हजार रुपये व सोनू पांडे मानव बल के सोने का लॉकेट और घड़ी भी छीन लिया, कनीय अभियंता ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

डायल 112 तथा मोहनिया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस पानापुर गांव पहुंची, जहाँ कमरे में बंद विद्युत कर्मियों को छुड़ाया गया, प्राथमिकी में अंकित कुमार उर्फ अमित कुमार सिंह तथा अन्य छह सात अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसे शुक्रवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments