Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिऊर में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा अभियान चलाते हुए, तीन उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते पकड़ लिया गया है, जिनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई के साथ चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में जानकारी देते हुए शंभू कुमार सिंह चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया सहायक विद्युत अभियंता भभुआ (ग्रामीण) मो. इमरान अंसारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय कामगारो के साथ ग्राम बिऊर में छापेमारी अभियान चलाई गई जहां हबीब खान पिता स्वर्गीय अब्दुल लतीफ खान जिनका विद्युत कनेक्शन विद्युत बिल बकाया रहने के कारण काट दिया गया था, उनके द्वारा चोरी छुपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था मामले में कार्रवाई करते हुए 12980 रुपए का जुर्माना किया गया जबकि पूर्व से 6375 रुपए बकाया था इस तरह 19355 रुपया हबीब खान को देय है।
दूसरी छापेमारी उसी गांव में मिंटू खान पिता अलाउद्दीन खान के यहां की गई उनका भी विद्युत कनेक्शन 17033 रुपए बकाया रहने के कारण काट दिया गया था, उनके द्वारा भी विद्युत ऊर्जा का उपयोग चोरी से किया जा रहा था, मामले में 13645 रुपए का जुर्माना किया गया है उन्हें 30678 रुपए देय है।
वहीं तीसरी छापेमारी उसी गांव में सरवर खान पिता स्वर्गीय नुरुलहोदा खान के यहां किया गया उनके ऊपर भी 33669 रुपए बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था, जो विद्युत ऊर्जा चोरी से उपयोग करते हुए पाए गए जिनके ऊपर 7053 रुपए का जुर्माना किया गया है, इस तरह उन्हें 40722 रुपया देय है, सभी उपभोक्ताओं के यहां से विद्युत ऊर्जा चोरी में उपयोग किए जाने वाले पीवीसी तार एवं मीटर को जब्त कर लिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताएं गया विद्युत चोरी मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।