Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलेमपुर में विद्युत चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए दो उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे पकड़ लिया गया है, जिनके ऊपर जुर्माने के साथ चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर चैनपुर विद्युत कनिय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है, इनके अलावा श्री राम सिंह कनिय सारणी पुरुष चैनपुर सहित अन्य क्षेत्रीय कामगारों के साथ सलेमपुर गांव में विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी की गई जहां बब्बन सिंह पिता राम चरण सिंह के यहां जांच किया गया तो पाया गया उनके द्वारा चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है, दरअसल 38078 रुपए विद्युत बिल बकाया रहने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया था जिनके द्वारा चोरी छुपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 11376 का जुर्माना किया गया है, पूर्व के बकाया 38078 एवं 11376 इस तरह कुल 49454 उन्हें देय है।
वही उसी गांव के निवासी रामलोचन राजभर पिता रामदेव राजभर के यहां जांच किया गया तो उनके द्वारा भी चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाया गया, दरअसल उनके ऊपर भी 35797 रुपए विद्युत बिल बकाया रहने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया था, विद्युत चोरी के मामले में 5593 का जुर्माना किया गया इस तरह उन्हें 41390 रुपए देय है।
वहीं मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।