Bihar: मोहनियां, स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान कनीय विद्युत अभियंताओं के साथ हो रहे मारपीट की घटना के बावजूद प्रबंधन एवं प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से विद्युत अभियंताओं में आक्रोश है। जिसके कारण विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड पटना के ज्ञापांक संख्या 33 दिनांक 23 सितंबर के आलोक में पूरे बिहार में समस्त कनीय विद्युत अभियंताओं के द्वारा काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकरी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मोहनिया के कनीय विद्युत अभियंता सह कनीय विद्युत अभियंता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा अधिकारियों के साथ मारपीट की जा रही है। जिसे प्रबंधन एवं प्रशासन के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वही प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
उन्होंने आगे कहा की यह गंभीर मामला है। इसके विरोध में सभी कनीय विद्युत अभियंता काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तब तक जारी रहेगा जब तक मारपीट की घटनाओं के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करने वालों में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भभुआ के सभी कनीय विद्युत अभियंता शामिल रहे।