Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे कहा कि हमारे पीएम सदैव पूर्वोदय से भारत उदय की बात करते हैं। हमारा राज्य इस ‘पूर्वोदय’ का असली चालक बनेगा। इसीलिए केंद्र सरकार ने ‘मखाना बोर्ड’ बनाने का निर्णय लिया है। इससे मखाना किसानों सहित पूरे मखाना उद्यम को नई दिशा मिलेगी। साथ ही राज्य में राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। जिससे किसानों, युवाओं के राजस्व और रोजगार पर गुणात्मक प्रभाव होगा। आगे कहा की मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता मिलना एक बहुप्रतीक्षित एवं प्रशंसनीय कदम है। राज्य में बिहटा ब्राऊनफील्ड एयरपोर्ट के अलावा तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास से संपर्कता से समृद्धि की नई कहानी लिखी जा सकेगी। निश्चित रूप से ये सुधारात्मक पहल बढ़ते और बदलते बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होंगे।
वही उन्होंने आगे कहा की किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक किया जाना , स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार का क्रेडिट कार्ड दिया जाना, सक्षम आंगनवाड़ी पोषण योजना तथा गिग श्रमिकों के प्रोत्साहन से जुड़ी पहलों ने फिर से दिखाया है कि जिन्हें कोई पूछता नहीं था उन्हें मोदी की सरकार पूजती है। हमारी अर्थव्यवस्था के असली चालक हमारे मध्यम वर्ग को आयकर में बड़ी राहत देकर केंद्र सरकार ने विकास की ‘उम्मीदों को उड़ान’ दिया है। वास्तव में यह बजट ‘सर्वांगीण विकास’ की ओर उठाया गया मजबूत कदम है । जिसमें समाज कल्याण से लेकर मानव विकास तक, एमएसएमई से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे उभरते क्षेत्रों तक और ग्रामीण उद्यमिता से लेकर सतत शहरी विकास तक को देश के विकास विजन में भागीदार बनाने का सफल प्रयास किया गया है।