Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में लगभग 7 माह के बाद हुआ सामान्य बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुआ आयोजित बैठक के दौरान संबंधित जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में विकास से संबंधित योजनाओं को संचालित करने के लिए योजना दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश एवं बीपीआरओ मुकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया गया नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।
बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य सहित सभी पंचायत के मुखिया मौजूद रहे, संबंधित जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर योजनाएं दी गई है, मौजूदा फंड के आधार पर योजनाओं को स्वीकृत किया जाएगा।
आयोजित इस सामान्य बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सकता पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना, चैनपुर थाना, एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।