Homeचैनपुरविकास कार्य में अनियमित को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

विकास कार्य में अनियमित को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझुई के ग्राम चिताढी़ में स्थित प्लस टू राधा कृष्ण प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में शुक्रवार को काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर दी गई जिसके बाद मुख्य गेट पर ही विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक सहित छात्र-छात्राएं काफी देर तक खड़ी रही, ग्रामीणों का मुख्य आरोप था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के विकास कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है, विद्यालय के पैसे का वह खुद निजी रूप से उपयोग कर रहे हैं, साथ ही बनाए जा रहे हैं भवन की गुणवत्ता भी काफी खराब है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

NS News

मौके पर मौजूद विपिन यादव, राजू यादव, गणेश सिंह यादव, प्रमोद सिंह यादव, अजीत यादव, पवन यादव, धर्मेंद्र यादव, पिंटू यादव, ऋषि यादव, मंजीत यादव, अभिषेक यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया प्लस टू राधा कृष्ण प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मण जायसवाल अपने निजी स्वार्थ को लेकर विधालय विकास राशि का निजी रूप से उपयोग कर रहे है किए जा रहे हैं विकास कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है, 2 वर्ष पूर्व विद्यालय का मुख्य गेट बनवाने के लिए 2 लाख रुपए की निकासी हुई, मगर अब तक विद्यालय में गेट नहीं लग सका, ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर लगातार टालमटोल हो रहा है।

विद्यालय में नए भवन के निर्माण की राशि 43 लाख रुपए के करीब है जो लगभग 4 वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है आधा से अधिक राशि की निकासी हो गई, खेलकूद की सामग्रियों में घोर अनियमितता बरती गई है नाम मात्र के खेलकूद की सामग्री खरीदी गई सिर्फ दिखावे के लिए, बच्चों को खेलकूद की सामग्री नहीं दी जाती जिस कारण से बच्चे काफी कुंठित रहते हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी के पास आवेदन के माध्यम से की गई हैं, वहीं इन सब बातों को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में तालाबंदी की गई है और मौके पर पदाधिकारी को बुलाने की मांग की गई है ताकि यथा स्थिति की जांच पदाधिकारी कर सकें।

जिस विद्यालय भवन में वर्तमान समय में विद्यालय का संचालन हो रहा है वह विद्यालय भी कई जगह से जर्जर स्थिति में हो चुका है उसका मेंटेनेंस तक नहीं करवाया जा रहा है, ग्रामीण जब इन बातों को प्रधानाध्यापक से कहते हैं तो प्रधानाध्यापक के द्वारा ग्रामीणों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है।
वही विद्यालय के सचिव एवं वरिय शिक्षक संजय कुमार ने बताया पूर्व से निकल गई राशि से करवाया जा रहा कार्य अभी आधा अधूरा ही है, दुबारा फिर से विद्यालय के विकास कोष से राशि निकालने के लिए प्रधानाध्यापक के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, इन्कार करने पर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

जब इससे जुड़ी जानकारी मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक लक्ष्मण जायसवाल से लिए तो उन्होंने बताया विद्यालय के मेंटेनेंस का पैसा वर्ष 2020 से नहीं आ रहा है जिस कारण से विद्यालय का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है, विद्यालय के गेट बनाने के लिए जो ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है वह मिस्त्री के यहां बनने के लिए दिया हुआ है, जबकि भवन निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि निकालने के बाद उस राशि तक का निर्माण हो चुका है दूसरा किस्त दिसंबर माह में निकाला गया है जिससे ढलाई का कार्य होगा।

वहीं विद्यालय में तालाबंदी की सूचना पर मौके पर पहुंचे चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के साथ चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जब ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय भवन में निर्माण के दौरान हो रहे अनियमितता के आरोपों से संबंधित जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा करवाए जा रहा कार्य में काफी अनियमितता बरती गई है योजनाओं की राशि निकालकर कार्य को नहीं करवाया जा रहा है, भवन निर्माण में घटिया सामान का उपयोग किया गया है, इस तरह की कई तरह की आरोप है इसकी सूचना फोन के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारी को दी गई है विद्यालय में बंद किए गए ताले को खुलवाते हुए स्थिति सामान्य कर दिया गया है ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments