Homeचैनपुरविकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा नगर पंचायत हाटा

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा नगर पंचायत हाटा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में स्थित श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार की शाम हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत जागरूकता रथ पहुंचा जहां काफी संख्या में मौजूद श्री श्री 108 हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों सहित नगर पंचायत हाटा के लोग मौजूद रहे, मौके पर मौजूद पीएनबी बैंक के एलडीएम सुभाष चंद्र सहित एसबीआई बैंक के प्रबंधक अमित जायसवाल एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी के द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ी जानकारी देते हुए एलडीएम सुभाष चंद्र एवं नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप केसरी के द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता रथ मंगलवार को नगर पंचायत कुदरा के बाद नगर पंचायत हाटा पहुंचा, जहां केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाएं जिसमें आत्मनिर्भर नारी सब पर भारी, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से खाद सुरक्षा सुनिश्चित, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, गरीबों के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, नल जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सम्मन निधि योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी गई है।

जानकारी देते हो आगे बताया गया आत्मनिर्भर नारी सब पर भारी के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.07 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया गया है, पीएम मुद्रा योजना के तहत 4.67 करोड़ मुद्रा लोन में से 72% लोन महिलाओं को दिया गया है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 19 लाख से अधिक खाते बालिकाओं के नाम से खोले गए हैं, सही पोषण देश रोशन के तहत माता एवं किशोरियों में एनीमिया एवं कुपोषण में कमी 1.08 करोड़ से अधिक प्राप्त हुआ है, 5 लाख तक प्रति परिवार प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा कवर आयुष्मान भारत के तहत उपलब्ध करवाया गया है, जिसके तहत अब तक 84.4 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बने हैं।

वंचितों के लिए पीएम जन धन योजना के तहत 5.6 करोड़ से अधिक लोगों के वित्तीय समावेशन की सुविधा के लिए खाता खोले गए हैं, पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा के लिए करीब 2.53 करोड़ से अधिक नामांकन हुए हैं, पीएम ज्योति बीमा योजना के तहत 1.06 करोड़ नामांकन हुए हैं, पीएम सम्मन निधि योजना के तहत 79 हजार से अधिक लाभार्थियों को किफायती कार्यशील पूंजी लोन प्रदान करने के लिए 123 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान किया गया है सहित अन्य जानकारियां दी गई है, मौके पर डिंपल जायसवाल हाटा नगर पंचायत के एपीएसडब्ल्यूएमओ रुचिका जायसवाल, नगर पंचायत कर्मी राणा सिंह सही धन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments