Homeचैनपुरवार्ड सदस्य ने BPRO पर जूता से मारने की धमकी देने का...

वार्ड सदस्य ने BPRO पर जूता से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदुरना के उप मुखिया प्रेमशिला देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर दिए गए आवेदन पर टालमटोल किए जाने से मुखिया से नाराज वार्ड सदस्यों के नए कैमूर डीएम के पास आवेदन दिया है।
मामले को लेकर डीएम के द्वारा चैनपुर BPRO मुकेश कुमार से बात की गई और पूछताछ किया गया तो नाराज BPRO मदुरना वार्ड 3 के वार्ड सदस्य को जूता से मारने की बात कही है, ऐसा आरोप वार्ड सदस्य एकलाख खान के द्वारा लगाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए वार्ड 3 के सदस्य एकलाख खान ने बताया उपमुखिया प्रेमशिला देवी के द्वारा ग्राम पंचायत मदुरना के विकास के कार्य में दिलचस्पी नहीं ली जाती है, मनमाने ढंग से काम किया जाता है जिसे लेकर सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा मुखिया के यहां अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया गया था नियमानुसार 7 दिनों के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होना है, मगर मुखिया के द्वारा लगातार टालमटोल किया जाता रहा है, जिससे नाराज वार्ड सदस्य शिकायत करने के लिए प्रखंड BPRO के पास पहुंचे और आवेदन दिए वार्ड सदस्य एकलाख खान के मुताबिक BPRO के द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया तो वह वहीं पर आवेदन छोड़कर चले आए।

इसके बाद इस मामले को लेकर जिला पदाधिकारी के पास गुरुवार 18 जनवरी को गुहार लगाई गई, डीएम द्वारा तत्काल चैनपुर BPRO से बात किया गया, और कार्रवाई करने की बात कही गई, इस बात से नाराज होकर BPRO के द्वारा वार्ड सदस्य एकलाख खान के पास फोन किया गया और कहा गया कि “जब मेरे पास आवेदन दिए हो तो जिला पदाधिकारी पास जाने की क्या आवश्यकता थी” जिस पर एकलाख खान के द्वारा कहा गया कि आपके पास आवेदन दिए मगर आप लिए नहीं जिस पर “BPRO के द्वारा कहा गया कि अगर हम तुम्हारा आवेदन दिखा देंगे तो तुम्हें जूता से मारेंगे” सहित कई बातें कही गई है, ऐसा आरोप वार्ड सदस्य एकलाख खान के द्वारा लगाया जा रहा है।

वार्ड सदस्य एकलाख खान का कहना है की मुखिया के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है अविश्वास प्रस्ताव के लिए मदुरना के मुखिया के पास आवेदन दिया गया था जिसे उनके द्वारा स्वीकार भी किया गया रिसीविंग भी दिया गया, मगर नियमानुसार 7 दिनों के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर ना ही चर्चा हुई ना दोबारा उप मुखिया के लिए मतदान करवाया गया, इसी बीच उप मुखिया प्रेमशिला देवी के द्वारा अपना त्यागपत्र भी दे दिया गया है, जिसके आवेदन का छाया प्रति भी वार्ड सदस्य के पास मौजूद है, पद रिक्त रहने के बावजूद मुखिया के द्वारा इस पर चर्चा एवं मतदान नहीं कराया गया।

जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर BPRO मुकेश कुमार से लिए तो उनके द्वारा बताया गया, वार्ड सदस्य के द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है, जूता से मारने की बात इनके द्वारा नहीं कही गई है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए इनके द्वारा मुखिया से बात की गई है जल्द ही बैठक होगी और उपमुखिया चुने जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments