Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़की लोहरा में नाली की पानी बहने के विवाद पर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर एक वृद्ध महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायल वृद्ध महिला का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जहां से चैनपुर थाने पहुंचकर मामले से संबंधित शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए घायल वृद्ध महिला समुद्री देवी पति श्यामलाल बिंद के द्वारा बताया गया बिहार सरकार की भूमि है जिसमें सभी लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी उसी में बहाया जाता है, इनके द्वारा भी अपने घर से निकलने वाला गंदा पानी उसी में बहाया जा रहा था।
इस बात को लेकर गांव के ही विपिन सिंह यादव जो की ग्राम लोहरा के निवासी हैं लाठी लेकर घर में घुस गए और गाली गलौज करने लगे, जब गाली देने से मना किया गया तो विपिन यादव के द्वारा वृद्ध महिला के साथ लाठी से मारपीट की जाने लगी, जिसमें वृद्ध महिला के शरीर के कई हिस्से में गंभीर छोटे हैं साथ ही सर भी फट गया है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया वृद्ध महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।