Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अपराधियों के द्वारा सिर पर हमला कर दोनों की हत्या की गई है। मृतक ब्रह्मदेव भागलपुर से भवन निर्माण विभाग से सेवानिवृत हुए थे। घर में दोनों अकेले रहते थे। एक पुत्र किशनगंज में रेलवे विभाग में कार्यरत है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई है कि अपराधियों के चोरी करने की नीयत से घर में प्रवेश किया होगा।
वृद्ध दंपती के द्वारा अपराधियों को पहचानने या जगने पर विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई होगी। मृतक दंपती सरल स्वभाव के थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।