Homeचैनपुरलूटपाट मामले का खुलासा 3 गिरफ्तार कट्टा व मोबाइल बरामद

लूटपाट मामले का खुलासा 3 गिरफ्तार कट्टा व मोबाइल बरामद

Bihar: कैमूर जिले की पुलिस ने टेंपो चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है,पुरा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के डड़वा फकराबाद नहर रोड पर 20 फरवरी की शाम 7:30 बजे की है, एक टेंपो चालक उमेश प्रजापति के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई थी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराघकर्मीयों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घटना में उपयोग किए जाने वाले देसी कट्टा सहित मोबाइल आदि बरामद हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी के लिए आपको बताते चलें 20 फरवरी 2024 की देर शाम 7:30 बजे टेंपो चालक उमेश प्रजापति जो की केवा के निवासी हैं, भभुआ से मोहनिया सवारी को ले जाने लाने का काम करते हैं, को भभुआ पटेल चौक से दो अज्ञात अपराघकर्मीयों के द्वारा केवा नहर तक के लिए टेम्पो को बुक किया गया, जिनके द्वारा रास्ते में पिस्तौल का भय दिखाकर टेंपो चालक से 2 हजार रुपए नगद एवं उनका वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया गया, साथ ही मोबाइल में पे फोन एवं पेटीएम का पासवर्ड जबरन पूछते हुए एक अन्य मोबाइल में 22 रुपए ट्रांसफर करवा लिया गए, मारपीट में टेंपो चालक काफी घायल था, घटना को चार लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसके बाद मामले को लेकर चैनपुर थाने में टेंपो चालक उमेश प्रजापति के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई थी।

प्रेसवार्ता के दौरान कैमूर एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया, टेंपो चालक उमेश प्रजापति के साथ मारपीट और मोबाइल छिनौती सहित पेटीएम से रुपए ट्रांसफर करवाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्वेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया अनुसंधान के क्रम में प्रभात पासवान पिता भोला पासवान, नीतीश पासवान पिता भरत पासवान एवं प्रमोद पासवान पिता दद्दन पासवान तीनों ग्राम भदौरा थाना चैनपुर को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से लूटी गई वीवो कंपनी की मोबाइल एवं जिस मोबाइल में रुपए ट्रांसफर किया गया था वह मोबाइल बरामद कर लिया गया है इस तरह कुल चार मोबाइल बरामद हुए हैं, साथ ही घटना को अंजाम देने में उपयोग किए जाने वाला कट्टा सहित इस घटना में उपयोग की जाने वाले दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।
नीतीश पासवान के ऊपर पूर्व में छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज है, अन्य गिरफ्तार अपराधकर्मियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहें हैं, घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी जो फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments