Saturday, April 19, 2025
Homeबेगूसरायलालू यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार

लालू यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार

Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे, जंहा उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव को सीएम बनाने को लेकर लालू यादव के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा गया की लालू जी की नजर में बिहार में सिर्फ एक लाल है। जिसका नाम तेजस्वी यादव है। लालू जी को बिहार की 13 करोड़ जनता की कोई चिंता नहीं है। उन्हें केवल अपने परिवार एवं अपने बच्चों की चिंता है तो वो कैसे देखेंगे कि बिहार में और कौन है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उनके द्वारा कन्हैया कुमार की पलायन रोको यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा गया की यह जन सुराज के प्रयास की ताकत है कि आज दूसरे राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता जमीन पर जाकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं। जन सुराज के आने से दूसरे राजनीतिक दलों को यह एहसास हो गया है कि अगर वे काम नहीं करेंगे तो जनता उन्हें नकार देगी। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों को कहा की आपलोगो को कन्हैया कुमार से सवाल करना चाहिए कि वो बिहार में पलायन की बात कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी के तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कहते हैं कि बिहारियों के DNA में मजदूरी है। बिहारी मजदूर बनने के लिए ही पैदा होते हैं। कन्हैया के साथ-साथ राहुल गांधी को भी रेवंत रेड्डी के बयान पर जवाब देना चाहिए। बिहार के बाहर उनके नेता बिहारियों को गाली देते हैं और वे यहां आकर बिहार के लोगों से वोट कैसे मांग सकते हैं।

आगे उन्होंने सीएम नितीश पर निशाना साधते हुए कहा की सीएम नीतीश कुमार को पिछले 10 सालों से PM बनने का भूत सवार है। उनकी सोच है कि अगर हम दूसरे राज्यों के लोगों को बिहार में नौकरी देंगे तो उन राज्यों में उनकी खुद की छवि चमकेगी। नीतीश कुमार ने अपनी छवि चमकाने के लिए बिहार के युवाओं की नौकरियों की कुर्बानी दे दी। वही   उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि जब शिक्षकों की बहाली हुई थी तब सरकार महागठबंधन की थी और तेजस्वी यादव उस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन तब उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं हुई। साथ ही जब भाजपा सरकार में होती है तब वह डोमिसाइल नीति का विरोध नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं से जुड़े मुद्दे जैसे BPSC पेपर लीक, डोमिसाइल नीति आदि को लेकर आमरण अनशन किया था। जन सुराज कह रहा है कि बिहार की नौकरियों में 75 फीसदी सीटें बिहार के बच्चों के लिए आरक्षित होनी चाहिए।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments