Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बीते 15 अक्टूबर की तिथि को एक लड़की भगा ले जाने के मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया लिया है, गिरफ्तार युवक की पहचान नवाज युसूफ पिता युसूफ जकरिया के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता के द्वारा गांव के ही युवक नवाज युसूफ पर बलपूर्वक लड़की को शादी की नीयत से ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई थी, हालांकि पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए, इस मामले में एक दिन पूर्व लड़की को बरामद करते हुए न्यायालय में उपस्थित किया गया था, इसके दूसरे दिन आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया लड़की के पिता के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक दिन पूर्व भगाई गई लड़की को भी बरामद कर लिया गया था, न्यायालय में लड़की का बयान दर्ज करवाया गया है, इसके बाद गिरफ्तार आरोपी युवक को भी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।