Bihar: रोहतास जिले के डिहरी मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपी बीघा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक युवक के द्वारा फिल्मी स्टाइल में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। दरसल घर का छज्जा गिराने को लेकर विवाद चल रहा था। फायरिंग करने वाला युवक मिथिलेश कुमार आर्मी का जवान है। जिसने अपनी दोनाली बंदूक निकाली और छत पर चढ़कर तीन राउंड फायरिंग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही अचानक हुई इस फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसका हथियार जब्त कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है। आरोपी पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का मुख्य कारण छज्जा गिराने को लेकर विवाद था। पीड़ित ओम प्रकाश सिंह ने मुफसिल डिहरी थाने में आवेदन दिया है।
जिसमें बताया गया है कि मिथिलेश कुमार ने गाली-गलौज करते हुए दोनाली बंदूक से जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। ओम प्रकाश सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किरण कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लाइसेंसी हथियार को भी जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।