Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपपट्टी गांव में शौच को जा रही एक महिला के ऊपर दीवाल गिर जाने से उसके नीचे दबकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक महिला की पहचान लालचंद बिंद की 42 वर्षी पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक लालचंद बिंद की पत्नी रीता देवी शनिवार की सुबह 4 बजे शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी तभी जिस गली से होकर महिला जा रही थी उस गली में शिवपूजन बिंद की पक्की दीवार महिला के ऊपर गिर गई और महिला दीवाल के नीचे दब गई।
दरअसल दीवाल गिरने की सूचना तो लोगों को हुई मगर दीवाल के नीचे कोई दबा हुआ है यह किसी को जानकारी नही हुई, रास्ता खाली कराने के लिए लोगों के द्वारा दोपहर से मलवा हटाना शुरू किया गया, लगभग शाम 5 बजे के करीब मलवा हटाने के दौरान अंदर किसी के दबे होने की जानकारी लोगों को मिली इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा शव को बाहर निकलवाया गया।
वहीं दूसरी तरफ रीता देवी के घर के लोग काफी परेशान थे, लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि सुबह के पहर से ही महिला रीता देवी कहां चली गई, लोगों के द्वारा निजी स्तर पर खोजबीन की जा रही थी मगर कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों के द्वारा रिश्तेदारों के यहां भी फोन के माध्यम से इसकी सूचना लेने लगे मगर कोई सफलता नहीं मिली थी, शाम के वक्त मलवा हटाने के बाद रीता देवी का शव बरामद हुआ।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया दीवाल गिरने की घटना शनिवार की सुबह 4 बजे के करीब घटित हुई थी, जिसके नीचे महिला दब गई किसी को जानकारी नहीं था, दोपहर बाद मलवा हटाने के दौरान महिला के शरीर का कुछ हिस्सा लोगों को दिखा जिसके बाद थाने को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मलवा को हटवाया गया तो अंदर से लालचंद बिंद की पत्नी रीता देवी का शव बरामद हुआ।
जिसके बाद पंचनामा करते हुए तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया रात 11 बजे पोस्टमार्टम संपन्न हुआ जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, परिजन शव को लेकर दाह संस्कार के लिए चले गए, घटना से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।