Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस प्रकार पुरे चार वर्षो के बाद रामगढ़ विधान सभा में पुनः कमल खिला। इस जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी ख़ुशी और उत्साह है। आपको बता दे की जब मतगणना शुरू हुई तो बसपा के जीत की उम्मीद जगी। जिसमे पार्टी प्रत्याशी पांचवे राउंड तक 3113 मतों से आगे थे। जबकि छठवें राउंड में बाजी पलटते हुए भाजपा प्रत्याशी ने बसपा पर 368 मतों की बढ़त बना ली। सातवें राउंड में भाजपा के मतों का अंतर 705 हो गया। आठवें राउंड में बसपा को 170 मतों की बढ़त मिली
नवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 171 मतों से आगे निकल गये। जिसके बाद बाजी बसपा के हाथ से फिसलने लगी। इसी प्रकार 11 वें राउंड की मतगणना में बसपा 1777 मतों से पिछड़ गयी किन्तु अंतिम राउंड में यह अंतर कम हुआ। लेकिन एनडीए प्रत्याशी को 1362 मतों से जीत मिली। जिसके बाद पुरे 4 वर्षो के बाद पुनः रामगढ़ में भाजपा की वापसी हुई।