Bihar: कैमूर जिले में जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर 3 सितंबर को एकदिवसीय दौर पर पहुँचे जहां भभुआ स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया, प्रेस वार्ता में उन्होंने नीतीश और तेजस्वी दोनों पर तीखा प्रहार किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रहे जमीन के सर्वे पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से इसको लागू किया जा रहा है, उससे अगले 6 महीने में हर घर, हर गांव- पंचायत में जमीन के मालिकाना हक के लिए परिवार के लोगों के बीच झगड़े होगें, इस सर्वेक्षण को बिना किसी तरह की तैयारी और संसाधन की व्यवस्था किए शुरू किया गया है, यह ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कुछ दिन पहले बिहार में ज़मीन रिकॉर्ड का डिज़िटाइज़ेशन किया गया, जो की बिना किसी तैयारी के बाहरी एजेंसी के द्वारा करा दिया गया।
जिसमें यह तय हुआ कि जो ज्यादा डिज़िटाइज़ेशन करेगा, उसे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा, इस हड़बड़ी में किसी की ज़मीन किसी के भाई के नाम और भाई की ज़मीन भतीजे के नाम पर कर दी गयी, जिससे लोगों के बीच परेशानी खड़ी हो गई, इसलिए फिर से हड़बड़ी में बिना किसी तैयारी के ज़मीन सर्वे लाया गया जो की आने वाले समय में ज़मीन से संबंधित झगड़ो का सबसे बड़ा कारण बनेगा।
PK ने बताया की आगामी रामगढ़ उपचुनाव में जन सुराज का उम्मीदवार उतरेगा और निश्चित तौर पर जीतेगा भी, कैमूर की ज्यादातर सीटों पर अब तक कुछ ही परिवार के लोग चुनाव लड़ते है और जीतते हैं, अबकी बार चुनाव में प्रशांत किशोर खुद आकर जन सुराज के उम्मीदवार के लिए रणनीति बनाएँगे और उसको जीताकर विधानसभा भेजेंगे, अब रामगढ़ की जनता किसी नेता के बेटे के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चो के लिए वोट करेंगे।
वहीं प्रेस वार्ता के बाद प्रशांत किशोर ने रामगढ़ नगर पंचायत और हाटा नगर पंचायत में जन सभा को संबोधित किया, जिसके बाद भभुआ नगर परिषद की जनता से सर्किट हाउस में मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए, हालांकि प्रशांत किशोर का कार्यक्रम काफी लेट लतीफ से शुरू हुआ सुबह 10:30 बजे अतिथि गृह भभुआ में प्रेस वार्ता होनी थी जो दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई, जबकि नगर पंचायत हाटा में दोपहर 2:30 बजे प्रशांत किशोर का कार्यक्रम था जहां प्रशांत किशोर शाम 5:00 बजे पहुंचे स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे, जो वापस अपने अपने घर चले गए हालांकि प्रशांत किशोर के आने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुटी मगर जिस संख्या में लोग पहुंचे थे वह संख्या काफी कम हो गई।