Homeपटनाराज्य के कुल 11 जिलों में नए सिविल सर्जन किए गए तैनात

राज्य के कुल 11 जिलों में नए सिविल सर्जन किए गए तैनात

Bihar: पटना, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को राज्य के कुल 11 जिलों में नए सिविल सर्जनों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 4 क्षेत्रीय उप निदेशक व 10 अन्य डाक्टरों का भी तबादला किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार डा. मिथिलेश कुमार को पटना का नया सिविल सर्जन बनाया गया है। डा. संजय कुमार को शेखपुरा, डा. अजय कुमार को मुजफ्फरपुर, डा. विनोद कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण, डा. राजेश कुमार को किशनगंज, डा. ईला मिश्रा को भोजपुर, डा. विनोद कुमार सिन्हा को मुंगेर, डा. ललन कुमार ठाकुर को सुपौल, डा. अनिता कुमारी को बांका, डा. श्यामा राय को नालंदा एवं डा. कत्यानी कुमार मिश्रा को वैशाली का सिविल सर्जन बनाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

इसके साथ ही डा. श्रवण कुमार को पूर्णिया का क्षेत्रीय उप निदेशक, डा. रवींद्र नारायण को स्वास्थ्य निदेशालय पटना में अपर निदेशक, डा. अविनाश कुमार सिंह को भागलपुर का क्षेत्रीय उप निदेशक एवं डा. श्याम नंदन प्रसाद को सारण का क्षेत्रीय उप निदेशक बनाया गया है। एनएमसीएच निश्चेतना विभाग के डा. हर कोमल कौर को जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा में, विम्स पावापुरी की डा. हसप्रीत कौर गिल को एनएमसीएच में, एएनएमसीएच, गया की डा. स्नेहा कुमारी को एनएमसीएच में, एनएमसीएच के डा. रतन कुमार गुप्ता को पीएमसीएच में उप निदेशक बनाया गया है। जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा के डा. प्रभात कुमार सिंह को एनएमसीएच भेज गया है। डा. उमेश चंद्र शर्मा को मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय उप निदेशक , डा. वीरेंद्र कुमार को पीएचसी, बेतिया, डा. चांदनी कुमारी को पीएचसी बेतिया, डा. सतीश कुमार वर्मा को सीएचसी,राजापाकर, वैशाली और डा. कृष्ण मोहन को पीएचसी, फारबिसगंज, अररिया भेजा गया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments