Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल लोकसभा चुनाव में भाजपा के विवेक ठाकुर एवं राजद की मीसा भारती को मिली जीत के कारण दोनों ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का निर्विरोध जीतना तय है। दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से दो अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। ऐसे में मतदान की स्थिति में बिहार विधानसभा के सदस्यों द्वारा दो अलग-अलग मतपत्र पर दो बार मतदान करने का अवसर रहेगा।
राजग को पूर्ण बहुमत है इसलिए विधायकों की अधिकतम संख्या के आधार पर एनडीए के दोनों उम्मीदवारों को ज्यादा मत मिलेगा। इसी कारण विपक्ष की ओर से किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। इसलिए एनडीए के दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।