Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सनातन धर्म पर कटाक्ष करने वाले को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो लोग सनातन धर्म को गलत कह रहे हैं वह खुद गलत है हमें गर्व है कि हम सनातन धर्म को मानने वाले हैं हमें यह भी गर्व है कि हम इस संस्कृत में जन्म लिए हैं, नवरात्र की हार्दिक बधाई देते हुए गया के लोगों को राज्यपाल ने कहा कि आज बेटियों का विशेष दिवस है इसी क्रम में हम गयाजी आए हैं।
शहर के आजाद पार्क स्थित गयाजी सेवा भारती द्वारा आयोजित कन्या पूजन में राज्यपाल ने 11 कन्याओं को पांव पखारते हुए पूजन किए, राज्यपाल ने कन्याओं को पहले तिलक लगाएं उसके बाद माथे पर चुनरी डाल कर आशीर्वाद प्राप्त किया, वही राज्यपाल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतराम मांझी भी कन्या कन्या पूजन किया, बता दे कि गयाजी सेवा भारती द्वारा 1001 कन्याओं को पूजन किया गया।