Bihar: नवादा में राजद क़ो एक और बड़ा झटका लगा है, जब राजद के दो विधायकों के द्वारा पार्टी के खिलाफ होकर निर्दलीय को समर्थन दिया गया। दरसल नवादा क़े राजद विधायक विभा देवी और प्रकाशवीर दोनों विधायकों ने राजद क़े प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा क़े खिलाफ होकर राजद से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव क़े समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने ने केवल अपना समर्थन दिया ,बल्कि दिन -रात कर निर्दलीय प्रत्याशी क़ो जीत दिलाने और राजद प्रत्याशी क़ो करारी हार देने की बात भी कर रहे हैं । दोनों विधायकों द्वारा लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव क़े साथ घुम- घूमकर मंच भी साझा किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राजद क़े आलाकमान तेजस्वी यादव ने राजद क़ो ए -टू-जेड पार्टी बनाया जिसमे बागी राजद नेता विनोद यादव को प्रदेश महासचिव भी बनाया गया था। उन्हें टिकट न देकर श्रवण कुशवाहा क़ो नवादा से उम्मीदवार बनाया। जिसके बाद विनोद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया। उसके बाद राजद क़े दोनों विधायक और निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यदव क़ो समर्थन देकर राजद क़े आलाकमान क़े फैसले क़ो चुनौती दे दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जनतानंद सिंह के द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया है कि नवादा लोकसभा का चुनाव मतदान होने तक क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव नवादा में ही प्रवास करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल ने नवादा लोकसभा क्षेत्र से इस बार श्रवण कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन राजद क़े दो विधायक विभा देवी एवं प्रकाशवीर पार्टी उम्मीदवार क़े खिलाफ हो गए। ऐसे में श्रवण कुशवाहा को जीत दिलाने के लिए शक्ति सिंह यादव नवादा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के साथ प्रतिदिन भ्रमण करते हुए मतदाताओं से वोट देने की अपील करेंगे। नवादा पहुंचने पर पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव का राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष उदय यादव, गौतम कपूर चंद्रवंशी और प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।