Homeभभुआरसोइयों द्वारा जिला में एकदिवसीय धरना, 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल

रसोइयों द्वारा जिला में एकदिवसीय धरना, 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Bihar: कैमूर जिले के जिला मुख्यालय में शनिवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालय में कार्यरत रसोइयों के द्वारा राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना दिया गया, धरने से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को भी सौंपा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH NAYESUBAH

सौंपें गए ज्ञापन में रखी गई मांगों में प्रधानमंत्री पोषण योजना को ठेकेदारीकरण से मुक्त करने की मांग सहित रसोइयों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, कार्यरत समस्त रसोइयों की नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने, कार्यरत रसोइयों को मातृत्व अवकाश एवं विशेष अवकाश लागू करने, भविष्य निधि योजना का लाभ दिए जाने, कार्य के दौरान चोट लगने पर या घायल होने पर इलाज की राशि उपलब्ध करने, कार्यरत महिला रसोइयों को साल में दो सूती साड़ियां, पुरुष को पैंट शर्ट उपलब्ध कराया जाने सहित सभी रसोइयों को 5 लाख का जीवन बीमा मुफ्त सरकार की तरफ से उपलब्ध कराने आदि की मांगे रखी गई है।

जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल के द्वारा बताया गया रसोइयों के साथ सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है, मात्र 1650 रुपए महीने पर कार्य करवाया जा रहा है, उसमें भी पूरे वर्ष में मात्र 10 माह का पैसा दिया जाता है, इस महंगाई में खर्च चलाना इस मानदेय में नामुमकिन है, जिसे लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया गया है मांगे नहीं पूरी होने पर 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, इसके साथ ही 7 एवं 8 नवंबर को पटना गर्दनीबाग में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments