Homeचैनपुररंगदारी में राशन ना देने पर मारपीट और फायरिंग दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

रंगदारी में राशन ना देने पर मारपीट और फायरिंग दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर वार्ड संख्या 5 दाईगंज मोहल्ले में एक राशन की दुकान पर राशन उधार ना देने पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट गाली गलौज एवं फायरिंग की बात सामने आई है, मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार मेराज राईन पिता अमीनुद्दीन मियां के द्वारा आवेदन जबकि दूसरे पक्ष से जिसान खान पिता बसैन खान के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में जानकारी देते हुए प्रथम पक्ष के चैनपुर वार्ड संख्या 5 दाईगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद मेराज राईन के द्वारा बताया गया है इनकी दुकान पर नौघरा के 8 से 10 लोग सामान खरीदने के लिए आए लगभग 10 हजार रुपए का सामान लिए जब लोग सामान लेकर जाने लगे और पैसे की मांग की गई तो लोगों के द्वारा कहा गया कि बाद में आकर दुकान पर दे देंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजब दुकानदार मेराज राईन के द्वारा उधार सामान देने से इन्कार किया गया तो लोगों के द्वारा गाली गलौज की जाने लगी एवं मोबाइल फोन से अपने गांव नौघरा में फोन कर 30 से 40 लोगों को बुला लिया गया, सभी लोग लाठी डंडा बल्लम, बंदूक लेकर आए फायरिंग करते हुए मारपीट करने लगे, और दुकान के गल्ले में रखे गए बिक्री के 15 हजार रुपए निकाल लिए एवं सभी दुकान के समान को बाहर फेंक दिया, सैफ खान अरबाज खान आदि के द्वारा अपने हाथ में बंदूक लिया गया था, जिसे उनके द्वारा फायर किया, जबकि मोबीन खान के द्वारा हाथ में लिए गए कट्टा से डराया धमकाया गया, अजहर खान सहित अन्य लोग लाठी-डंडे और बल्लम लिए हुए थे जो मारपीट के बाद धमकी देकर गए कि अगर थाने में केस किया तो जान मार देंगे इसके बाद थाने को सूचना दिए आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

वहीं दूसरे पक्ष से जिसान खान के द्वारा बताया गया है, यह अपने बहन को लेकर डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए जा रहे थे उस दौरान जामा मस्जिद के समीप सरवर राईन, इमरान राईन, सेराज राईन, मेराज राईन आदि लोगों के द्वारा घेरकर बहन के साथ बदतमीजी की जाने लगी, जब इसका विरोध किया गया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुट गए इसके बाद सभी लोग भाग निकले। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट आदि को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments