Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जब दुकानदार मेराज राईन के द्वारा उधार सामान देने से इन्कार किया गया तो लोगों के द्वारा गाली गलौज की जाने लगी एवं मोबाइल फोन से अपने गांव नौघरा में फोन कर 30 से 40 लोगों को बुला लिया गया, सभी लोग लाठी डंडा बल्लम, बंदूक लेकर आए फायरिंग करते हुए मारपीट करने लगे, और दुकान के गल्ले में रखे गए बिक्री के 15 हजार रुपए निकाल लिए एवं सभी दुकान के समान को बाहर फेंक दिया, सैफ खान अरबाज खान आदि के द्वारा अपने हाथ में बंदूक लिया गया था, जिसे उनके द्वारा फायर किया, जबकि मोबीन खान के द्वारा हाथ में लिए गए कट्टा से डराया धमकाया गया, अजहर खान सहित अन्य लोग लाठी-डंडे और बल्लम लिए हुए थे जो मारपीट के बाद धमकी देकर गए कि अगर थाने में केस किया तो जान मार देंगे इसके बाद थाने को सूचना दिए आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
वहीं दूसरे पक्ष से जिसान खान के द्वारा बताया गया है, यह अपने बहन को लेकर डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए जा रहे थे उस दौरान जामा मस्जिद के समीप सरवर राईन, इमरान राईन, सेराज राईन, मेराज राईन आदि लोगों के द्वारा घेरकर बहन के साथ बदतमीजी की जाने लगी, जब इसका विरोध किया गया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुट गए इसके बाद सभी लोग भाग निकले। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट आदि को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।