Homeचैनपुरयूपी से शराब लेकर आ रहे तस्कर सहित कुल 3 गिरफ्तार शराब...

यूपी से शराब लेकर आ रहे तस्कर सहित कुल 3 गिरफ्तार शराब बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव गांव के समीप से शराब तस्कर एवं ग्राम गाजीपुर और शेरपुर से पुलिस ने नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान ग्राम साहें बाहें के निवासी मुरलीधर बिंद पिता बुधन बिंद के रूप में हुई है, जबकि नशे में हंगामा करते गिरफ्तार लोगों की पहचान विक्रम बिंद पिता सुगुड़ी बिंद ग्राम गाजीपुर एवं पिंटू बिंद पिता रामगति बिंद ग्राम शेरपुर के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश की तरफ से साइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति द्वारा शराब लाया जा रहा है सूचना पर अमांव गांव के समीप घेराबंदी करके साइकिल सवार व्यक्ति को पकड़ा गया, जांच में छींटदार रंग के लूंगी में छुपा कर प्लास्टिक के बोरे में से अलग-अलग ब्रांडों के कुल 56 पीस प्रत्येक 200 एमएल के शराब बरामद किया गया है, मौके पर से संबंधित तस्कर का साइकिल को भी जब्त कर लिया गया और चैनपुर थाना लाया गया।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से दी गई सूचना के आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है दोनों लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे थे, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों को पकड़ कर चैनपुर थाना लाया गया, विक्रम बिंद ग्राम गाजीपुर एवं पिंटू बिंद ग्राम शेरपुर का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद शराब तस्कर एवं नशे में गिरफ्तार सभी तीन लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments