Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गेट के समीप चैनपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी से लाए जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया गया है, मौके पर से शराब तस्कर नीतीश कुमार पिता कैलेंदर गौड़ ग्राम मोकरी थाना भभुआ को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले ई रिक्शा को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया चैनपुर गेट के समीप पुलिस के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था, तभी अवंखरा की तरफ से आ रहे हैं एक पीले रंग के ई रिक्शा को रुकवा कर जांच किया गया, जांच के क्रम में ई रिक्शा में लोड किया हुआ, ब्लू लाइन देसी शराब 268 पीस प्रत्येक 200 एमएल, 8 पीएम स्पेशल ब्लैक ऑफ स्कॉच एंड इंडियन ग्रीन व्हिस्की 185 पीस प्रत्येक 180 एमएल, 8 पीएम गोल्ड ब्लैक ऑफ स्कॉच इंडियन ग्रेन व्हिस्की कुल 45 पीस प्रत्येक 180 एमएल।
हाई इंपैक्ट रम 3 पीस प्रत्येक 180 एमएल, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 1 पीस 375 एमएल शामिल है इस तरह कुल देसी शराब की मात्रा 53.60 लीटर एवं अंग्रेजी शराब की मात्रा 42.315 लीटर पाया गया।
पूछताछ में शराब तस्कर नीतीश कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिक्री करने का कार्य करता है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।