Home कुदरा युवक ने जहर खा किया आत्महत्या

युवक ने जहर खा किया आत्महत्या

NS News

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा नगर पंचायत से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार को जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचान 30 वर्षीय सुनील पांडेय के रूप में की गई है, जो नगर पंचायत के वार्ड 15 के राम इकबाल पांडेय के पुत्र बताये जा रहे है। हालांकि की उनके द्वारा जहर क्यों खाया गया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थानामामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जहर खाने के बाद सुनील पांडेय की तबीयत बिगड़ने लगी, जिन्हे परिवार के लोगों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया किन्तु उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। वही मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को सदर अस्पताल भभुआ भेजकर पोस्टमार्टम कराया।

पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मृत युवक शादीशुदा था। उसके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं, युवक की मौत से शोक का माहौल है और स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।