Bihar: सीतामढ़ी, नेपाल में सर्लाही जिले के हरिपुरवा नगरपालिका वार्ड संख्या 5 में एक युवक के द्वारा अपने अधेड़ पिता एवं पत्नी को गोली मारने का मामला सामने आया है। जिसके कारण पत्नी की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ममले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हरिपुरवा नगर पालिका 5 निवासी धीरेंद्र यादव अपने के एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से आया जिसके बाद उसका साथी मोटरसाइकिल रोककर सड़क पर बैठ गया। वही धीरेंद्र यादव घर में घुसकर अपनी पत्नी चित्रलेखा कुमारी यादव एवं पिता रामदीनेश राय को गोली मार दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चित्रलेखा के सिर में दो बार गोली मारी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से धीरेंद्र के पिता जख्मी हो गए उन्हें प्रांतीय अस्पताल मलंगवा में भर्ती कराया गया है। वही गोली मार धीरेंद्र अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गया। सर्लाही पुलिस के कार्यवाहक प्रमुख और पुलिस उपाधीक्षक दीपक श्रेष्ठ ने बताया कि धीरेंद्र और उसके साथ मोटरसाइकिल पर आए व्यक्ति की तलाश जारी है। उनके मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घटना में छोटे हथियार (पिस्टल) का इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से दो राउंड गोली के खोखे और एक राउंड मिसफायर गोली बरामद की है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी और पिता को गोली मारने वाला धीरेंद्र एक महीने पहले ही विदेश से नौकरी कर घर लौटा था। पता चला है कि घरेलू विवाद के बाद वह घर पर नहीं रहता था। बुधवार की रात वह अचानक हथियार लेकर घर आया और पत्नी व पिता पर गोली चला दी। पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठ ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण यह घटना घटी है। पुलिस टीम फिलहाल घटनास्थल पर है।