Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पत्नी जख्मी हालत में मिली है, पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े और घटना में प्रयुक्त चाकू समेत कई चीजें बरामद की हैं, वहीं मृतक की पत्नी निशा कुमारी से महिला थाने की हिरासत में सघन पूछताछ कर रही है जबकि घटना की सूचना के बाद बेटी के ससुराल पहुंचे निशा कुमारी के पिता मनोज कुमार सिंह से तरियानी थाना पुलिस की हिरासत में पूछताछ जारी हैं, चंदन मुजफ्फरपुर के दादर इलाके में रिफाइनरी कंपनी में काम करता था जबकि पत्नी अकेली घर पर रहती थी।
बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने की बात कह कर पत्नी ने उसे बुलाया था वह गुरुवार की रात आठ बजे अपने घर पहुंचा था पत्नी के अनुसार चार हमलावर घर में घुसे थे और आर्म्स के बल पर उसके पति को कब्जे में ले लिया वहीं चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी, बीच-बचाव में हमलावरों ने चाकू मारकर उसे भी जख्मी कर दिया हालांकि लोगों के अनुसार हत्या की इस साजिश में पत्नी भी शामिल है, फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।