Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके उपरांत कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिसमें छोटे बच्चों के द्वारा लघु नाटक सहित कविताएं अभी सुना कर लोगों का मन मोह लिया गया। जानकारी देते हुए तिवई में स्थित जेम्स भवन के पादरी विनोद कुमार राम ने बताया, प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस आज 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया गया है, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:30 बजे प्रार्थना के साथ हुई उसके बाद यीशु मसीह के जन्मदिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें छोटे बच्चों के द्वारा कई मधुर गीत सुनाए गए, साथ ही यीशु मसीह के जीवनी पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किए गए, छोटे बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण एवं जरूरतमंद महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण करते हुए एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए, आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार राम ने किया मौके पर काफी में लोग मौजूद रहे।