Bihar: मोहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहे जिसे लेकर कैमूर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया इंटरनेट आदि पर भी लगातार प्रशासन के द्वारा नजर बनाए रखा गया है, इसी दौरान शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से फैलाए गए एक पोस्ट पर कैमूर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबकि एक व्यक्ति फरार चल रहा है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कृष्ण कुमार गुप्ता पिता रामलाल साह भभुआ छावनी मोहल्ला वार्ड 10 के निवासी के रूप में हुई है, वहीं इस मामले में फरार चल रहे नईम राईन पिता नसीम राईन भभुआ छावनी मोहल्ला वार्ड 10 के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”101″ order=”desc”]
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया 11 जुलाई 2024 की तिथि को व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें धार्मिक भावना को आहत करने एवं मोहर्रम पर्व पर दंगा फैलाने की साजिश पाई गई, जब वायरल मैसेज का सत्यापन साइबर सेल के द्वारा किया गया तो दो व्यक्तियों की पहचान हुई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]
इसमें प्रथम व्यक्ति कृष्ण कुमार गुप्ता जो की भभुआ में डिजिटल लैब के नाम से दुकान संचालित करते हैं, उन्हें चिन्हित किया गया जबकि एक और व्यक्ति नईम राईन को आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने में संलिप्त पाया गया है, कृष्ण कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी हो गई है नईम राईन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, अन्य और किन-किन लोगों की इसमें संलिप्तता है जिसकी पहचान की जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]