Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया आगामी 6 जुलाई को मोहर्रम का पर्व है उस तिथि पर लोगों के द्वारा जुलूस भी निकल जाते हैं, जिसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई है, बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर अपील की गई एवं आयोजित जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध है, तलवार, भाला सहीत धारदार हथियार के प्रदर्शन पर रोक है, इसके विषय में लोगों को जानकारी दी गई है।
लोगों को आगाह किया गया है अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाएं विशेष परिस्थिति में तत्काल मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी या चैनपुर थाना सहित किसी भी वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दें, शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाना है, ताकि क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा कायम रहे, आयोजित बैठक के दौरान मौके पर सभी जनप्रतिनिधि एवं गामान्य लोग उपस्थित रहे।