Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ गांव में मोबाइल के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें धारदार हथियार से प्रहार के कारण महिला का सर फट गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, महिला ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में घायल महिला टुनी कुंवर पति स्वर्गीय संतोष बिंद ग्राम मेढ़ ने बताया है लगभग एक माह पहले गांव के ही रामा यादव पिता रामविलास यादव इनका मोबाइल लेकर भाग गया, जब एक माह बाद वह गांव पर वापस लौटा तो महिला रामा यादव से मोबाइल मांगने लगी, जिस पर रामा यादव के द्वारा गाली गलौज करते हुए 15 सौ रुपए की मांग की गई, तंग आकर महिला के द्वारा 112 नंबर के पुलिस को सूचना दी गई जब मौके पर पुलिस पहुंची तो रामा यादव भाग निकला।
रात 8 बजे के करीब गाली गलौज करते हुए रामा यादव महिला के घर में घुस गया और हाथ में लिए गए टांगी से महिला के ऊपर प्रहार कर दिया जिसमें महिला का सर फट गया, घायल अवस्था में परिजन महिला को चैनपुर थाना लेकर पहुंचू जहां से इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया, इलाज के उपरांत थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई।
इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट में घायल महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।