Homeचैनपुरमृतक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद घटना की ली...

मृतक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद घटना की ली जानकारी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के लोली टोला स्थित नथनी राइन के खेत में 25 अगस्त की रात हुई एक महिला की हत्या के मामले में पांच दिनों के बाद भी पुलिस अब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिसे लेकर अब राजनीति भी गरमाने लगी है चैनपुर के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद के द्वारा चैनपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले और पुलिस एवं सरकार से हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आपको बताते चलें कि चैनपुर बाजार के लोली टोला निवासी स्व इसराइल खलीफा की पुत्री शबीना बीवी की हत्या अज्ञात लोगों के द्वारा 25 अगस्त की रात कर दी गई, जिसका शव 26 अगस्त की दोपहर लोगों ने देखा इसके बाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।
हत्या मामले में मृतका की मां खैरुन बीबी द्वारा चैनपुर थाने में दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मगर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, हालांकि पुलिस के द्वारा कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई है।

मृतक की मां से मिलने पहुंचे चैनपुर के पूर्व विधायक व पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने हत्यारोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही उन्होंने कहा यदि जल्द ही पुलिस एवं प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो वे चैनपुर थाना एवं भभुआ मुख्यालय का घेराव करेंगे उन्होंने स्थानीय पुलिस को दो दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है, उन्होंने कहा कि वह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी से भी बात करेंगे, हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जब से गठबंधन की सरकार प्रदेश बनी है अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, स्थानीय विधायक एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री पर भी हमला बोला और कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे कैमूर जिले में हत्या की कई वारदातें हो चुकी हैं लेकिन इस पर उनका कोई ध्यान नहीं है अब अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं, मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments