Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यदि पुनः इंद्रजीत राम द्वारा स्वघोषित प्रतिनिधि के रूप में चेंबर का इस्तेमाल कर गोपनीयता भंग करने और कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है तो उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे की इसके अलावा कार्यपालक पदाधिकारी ने मोहनियां थाना में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लिखा है मुख्य पार्षद प्रतिनिधि उनके विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। इससे किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका है। इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया के एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि नपं के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच कराई जा रही है। इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।