Bihar: सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि पंचायत के मुखिया रविशंकर को खोजने आए अपराधियों के द्वारा एक युवती को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है। जख्मी युवती की पहचान रधाउर उतरी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी अरविंद तिवारी की 18 वर्षीया पुत्री रिमझिम कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा दो गोली चलाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें से एक गोली दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की गई थी। जबकि एक गोली युवती के पेट में मार दी गई। जख्मी युवती का इलाज सीतामढ़ी शहर के निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना के सम्बन्ध में युवती ने बताया की वह अपने कमरे में अकेले सो रही थी। उसके माता-पिता इलाज के लिए बाहर गए हुए थे। तभी दो अपराधी उसके घर पर आए और धमकी देकर दरवाजा खुलवाया और अंदर घुसने पर उसके ऊपर पिस्टल तान दी और कहा की मुखिया को फोन करके अभी के अभी बुलाओ।
इनकार करने पर पहले एक गोली ऊपर चलाई फिर दूसरी गोली पेट में मार दी। युवती ने ये भी बताया कि उसके साथ मुखिया की शादी की बात चल रही है। वहीं मुखिया ने भी स्वीकार किया है कि हां उसके साथ शादी की बात चल रही थी। वही सुरसंड पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ बताने से इनकार कर रही है।