Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया जहाँ डाक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना सुलतानगंज को दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष प्रीयरंज दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि सीट्टू यादव, कमलेश्वरी यादव, रौशन सिंह, संतोष यादव, रविश यादव, विजय यादव, गिरीश यादव, महेंद्र यादव, राजू यादव, सन्नी कुमार, चंदन कुमार, सिंटु यादव से मिट्टी उठाव को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा था।
कई बार यह मामला स्थानीय थाना में गया हुआ है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण आज यह घटना घटित हो गई है। मृतक के परिजनों के द्वारा कई गंभीर आरोप स्थानीय थाना सुलतानगंज पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्यवाही स्थानीय थाना के द्वारा की जाती तो यह घटना नहीं घटित होती। वहीं स्थानीय थाना प्रभारी प्रीयरंज के द्वारा बता जा रहा है कि मृतक का पूर्व में कई अपराधिक इतिहास रहा है इस वजह से हत्या हुई है, लेकिन जांच की जा रही है। जो भी हत्या में शामिल है उसे बक्खसा नहीं जाएगा।