Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए मारपीट सहीत शराब उपयोग मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों में लखन बिंद पिता रामजन्म बिंद, रामेश्वर बिंद पिता साधु बिंद, राजेंद्र बिंद पिता बेचू बिंद एवं कमला राम पिता कृष्णा राम का नाम शामिल है चारों ग्राम ककरी कुंडी के निवासी का नाम शामिल है, जबकि शकील कुरैशी पिता अमीरुल्ला कुरैशी को चैनपुर पठान टोली से गिरफ्तार किया गया है, वही शराब के नशे में हंगामा करते नगीना राम पिता मुराहु राम ग्राम शिवपुर के निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट सहित अन्य मामले में सभी पांच लोग लंबे समय से फरार चल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर वह घर पर मौजूद नहीं मिले गुप्त सूचना का आधार पर सुबह के पहर सभी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नगीना राम पिता मुराहु राम को ग्राम शिवपुर से शराब के नशे में हंगामा करते हुए स्थानीय लोगों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है, जो अत्यधिक शराब के नशे में थे जिसकी पुष्टि चैनपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद हुई मामले में कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।