Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए मारपीट एवं नशे में हंगामा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मारपीट के मामले में गिरफ्तार लोगों में चैनपुर के ग्राम मुड़ी से पिंटू राम पिता कपिल राम एवं चैनपुर के ग्राम खोराड़ीह से मुराली बिंद पिता बहादुर बिंद का नाम शामिल है, जबकि नशे में हंगामा कर रहे गिरफ्तार हुए लोगों में संजू गौड़ पिता स्वर्गीय सीताराम गौड़ एवं लाल बहादुर गौड़ पिता स्वर्गीय जगदीश गौड़ ग्राम खोराडीह का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मारपीट के मामले में दोनों लोग के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है लगातार दोनों लोग फरार चल रहे थे, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर छापेमारी करते हुए उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी, खोराडीह में दो लोग नशे में लोगों के साथ गाली-गलौज और हंगामा कर रहे हैं सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची दोनों को पड़कर पूछताछ किया जाने लगा तो उनके मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी जिन्हें पड़कर चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच कराया गया, जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई, अलग-अलग मामले में पकड़े गए सभी चारों लोगों को मे मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।