Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझुई में पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए हैं, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन देते हुए चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में ग्राम मंझुई के निवासी वकील मियां पिता स्वर्गीय मजीद मियां के द्वारा बताया गया है सुबह 11 बजे के करीब गांव के लल्लन कुशवाहा, विनयी कुशवाहा, अरुण कुशवाहा एवं उमेश कुशवाहा दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे, जब गाली देने से इनका पुत्र मना किया तो उक्त लोगों के द्वारा मौके पर मौजूद पुत्र एवं बहू के साथ मारपीट करने लगे।
मारपीट के क्रम में बहू और पुत्र दोनों घायल हो गए जहां से चैनपुर थाना पहुंचे, थाना के माध्यम से चैनपुर सीएचसी में भेज कर इलाज कराया गया है इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।