Homeचैनपुरमारपीट मामले में फरार मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

मारपीट मामले में फरार मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में 26 सितंबर 2023 को हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पारस यादव पिता स्वर्गीय रामजी यादव के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट मामले में पारस यादव

जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि 26 सितंबर 2023 की शाम 5 बजे मोहन यादव अपने घर के सामने लगे सरकारी चापाकल पर पानी पी रहे थे, तभी उसी गांव के पारस यादव बल्लू यादव और अशोक यादव के द्वारा अचानक गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा और लोहे की राॅड और गंडासा से हमला कर दिए, मारपीट में लोहे के राॅड से सर पर मार देने के कारण मोहन यादव का सर फट गया और गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर बेहोश होकर गिर गए थे।

परिजनों के द्वारा मोहन यादव का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज कराया गया, इलाज के बाद चैनपुर थाना पहुंचते हुए मोहन यादव की पत्नी रीता देवी के द्वारा आवेदन देते हुए तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, तीनों लोग फरार चल रहे थे, उसी मामले में मुख्य आरोपी पारस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को आरोपित किया गया था, सभी लोग फरार थे, गुप्त सूचना पर पारस यादव को सुबह के पहर गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments