Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट के मामले सहित नशे में दो कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पहली गिरफ्तारी मुड़ी गांव से हुई जहां से धर्मेंद्र राम पिता सरदार राम को गिरफ्तार किया गया है जिनके ऊपर मारपीट के आरोप है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक मुड़ी गांव में 29 जुलाई 2024 की सुबह रामाशीष राम के पुत्र मुनेश्वर कुमार अपने खेत में सब्जी रोप रहे थे तभी गांव के सत्येंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार तीनों के पिता सरदार राम हाथ में लाठी डंडा लेकर पहुंचे और जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए खेत में ही मारपीट करने लगे, जब बीच बचाव करने के लिए रामाशीष राम की पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई थी, जिसमें मां और पुत्र दोनों घायल हो गए, मामले को लेकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, इस मामले में फरार चल रहे धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि नशे में हंगामा कर रहे इंद्रजीत यादव पिता विजय यादव की ग्राम मलिकसराय से गिरफ्तारी हुई है जबकि कैलाश बिंद पिता बुद्धू बिंद को चैनपुर के ग्राम भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ने जानकारी देते बताया मारपीट मामले में धर्मेंद्र बिंद को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, वहीं भगवानपुर से कैलाश बिंद को एवं मलिकसराय से इंद्रजीत यादव को नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया है, चैनपुर सीएचसी लाकर मेडिकल जांच कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई गिरफ्तार तीनों लोगों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।