Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमौली में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है, घायलों में अनिल कुमार एवं उनकी पत्नी अनीता देवी, एवं आवेदिका की गोतनी शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए मीरा देवी पति धर्मराज राम ने बताया है वह अपने पुत्र अनिल कुमार के साथ शाम 6:00 बजे करीब दुकान से घर लौट रही थी, तभी गांव के विजय यादव, बलवंत यादव, बबूंदे यादव, प्रमोद यादव, शिवपूजन यादव, मोहित कुमार एवं रौशन कुमार आदि लोगों के द्वारा दरवाजे पर पहुंचकर पुत्र अनिल कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाना लगी शोर की आवाज सुनकर जब बहू और गोतनी पहुंची तो उक्त लोग गोतनी और बहू के साथ भी मारपीट करने लगे।
जिसमें बहू और गोतनी जमीन पर गिर गई, लात घुंसा से मारते हुए गोतनी और बहू के गले में पहने गए सोने के चैन को भी लोगों के द्वारा छीन लिया गया, एवं जाति सुचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गई है कि थाने में कैसे करोगी तो जान से मार देंगे, घायल अवस्था में पुत्र गोतमी एवं बहू को लेकर यह चैनपुर थाना पहुंची जहां से चैनपुर सीएससी में भेज कर इलाज कराया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।