Homeचैनपुरमारपीट एवं शराब तस्करी आदि मामले में कुल 11 गिरफ्तार शराब बरामद

मारपीट एवं शराब तस्करी आदि मामले में कुल 11 गिरफ्तार शराब बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब तस्कर मारपीट सहित नशे में गाली गलौज और हंगामा कर रहे कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

गिरफ्तार लोगों में रामचंद्र गौड़ को 90 पीस ब्लू लाइम देसी शराब के साथ सतौना नहर पुल के समीप से गिरफ्तार किया गया है जो भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बेतरी के निवासी हैं, जबकि नीतीश कुमार और मिथिलेश कुमार को नंदना पुल के समीप से 9 पीस ब्लू लाइम देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौगढ़ के निवासी हैं।

वही नशे में हंगामा कर रहे भोला राम पिता सिरी राम को ग्राम सिरबीट से राम अवध सिंह पिता लल्लन सिंह को भुवालपुर से सुनील मुसहर और चौधरी मुसहर दोनों पिता पुत्र को मलिक सराय से बनारसी राजभर को ग्राम भगंदा से गिरफ्तार किया गया है, वहीं नशे हंगामा कर रहे छेदी बिंद पिता स्वर्गीय शिवमुरत बिंद को चैनपुर के गाजीपुर से एवं शिव मुनि राम पिता दूधनाथ राम को ग्राम तरांव को चैनपुर बाजार में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

वहीं मारपीट के मामले को लेकर फरार चल रहे सुजीत यादव पिता विनोद यादव को ग्राम सतौना से जबकि मारपीट के मामले में ही सनोज बिंद पिता श्यामलाल बिंद को ग्राम डीहा से गिरफ्तार किया गया है दोनों लोग लंबे समय से फरार थे, इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया गिरफ्तार सभी 11 लोगों को मेडिकल जांच करवाने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments