Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परासिया में मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, घायलों में एक की स्थिति गंभीर थी जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है, घायलों में सुनीता कुंवर पति स्व भोला चौरसिया एवं उनकी सास फूलमती देवी, ससुर शिवदेनी चौरसिया, पुत्री संजू कुमारी, और मीनाक्षी कुमारी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए सुनीता कुंवर ने बताया पड़ोस की रहने वाली रिंकू देवी पति राजेश चौरसिया एवं शकुंतला देवी पति राकेश चौरसिया द्वारा इनके घर के नाली के पानी को घेर कर रोक दिया गया, जिस पर सुनीता कुंवर ने विरोध किया की नाली के पानी को क्यों रोका जा रहा है इस पर सभी लोग गाली गलौज करने लगे, जब गली का विरोध किया तो, रिंकू देवी और शकुंतला देवी ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी जिसमें सुनीता कुंवर का सर फट गया और खून बहने लगा जिसे देखकर सास फूलमती देवी बीच बचाव के लिए पहुंची तब तक उन लोगों के द्वारा लोहे का राॅड से उनके सर पर भी मार दिया।
जिसमें वह बेहोश होकर वहीं गिर गई तब तक त्रिवेणी चौरसिया, इंद्रावती देवी, गोल्डी कुमारी, राजेश चौरसिया सभी ग्राम परसिया के निवासी लाठी डंडा लेकर आए और एकजुट होकर मारपीट करने लगे, काफी शोर की आवाज सुनकर पुत्री संजू कुमारी और मीनाक्षी कुमारी एवं ससुर शिवदेनी चौरसिया बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा उन लोगों के साथ भी मारपीट की जाने लगी, जिसमें वह तीनों भी घायल हो गए, इस दौरान त्रिवेणी चौरसिया ने गाली गलौज करते हुए सुनीता कुंवर को जमीन पर पटक कर बाल पकड़ कर खींचते हुए काफी दूर तक ले जाया गया जिसमें सुनीता कुंवर बेपर्दा हो गई, उस दौरान त्रिवेणी चौरसिया ने सोने की बाली छीन ली, किसी तरह गांव वालों के जुटने पर सभी लोगों की जान बची और यह सभी लोग घर में छुप गए।
जब इस मामले की शिकायत के लिए और इलाज के लिए लोग घर से बाहर जाने लगे तो उक्त दोनों महिला एवं उनके परिवार वालों के द्वारा छत पर चढ़कर इन पर ईंट चलाया जाने लगा, जिस कारण से सुनीता कुंवर की सास की स्थिति और बिगड़ने लगी, किसी तरह बचते बचाते हुए चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सास फूलमती देवी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है मगर स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।