Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में मामूली विवाद को लेकर छोटे भाई द्वारा अपने बड़े भाई और भाभी के साथ मारपीट की गई है, इस मारपीट के मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक शंभू राम पिता सच्चन राम की पुत्री साइकिल चला रही थी, साइकिल चलाने के दौरान दरवाजे पर बांधे गए भैंस में टक्कर मार दी गई जिस पर बसंती देवी के द्वारा शंभू राम की पुत्री को डांटा गया था।
इसी बात से नाराज शंभू राम एवं उनकी पत्नी के द्वारा लाठी डंडे लेकर गाली गलौज करते हुए बसंती देवी के साथ मारपीट की जाने लगी।
जब पति विनोद राम बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उनको भी पीटा गया, जिसके बाद दोनों लोग चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, इलाज होने के बाद चैनपुर थाने में आकर मामले से संबंधित जानकारी देते हुए शिकायत की गई थी।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।