Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें 3 पुरुष एवं 1 महिला शामिल है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 डकैतों की पहचान की गई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डीएसपी वजीरगंज कैंप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। गोली लगने से जो भी लोग घायल हुए हैं सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। वही एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। एसपी ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंच जाँच पड़ताल की है। इसके साथ ही माइक्रो फाइनेंस बैंक के नजदीकी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डकैतों की पहचान की जा रही है। इस संबंध में बुनियादगंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।