Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमांव में मिलाद कुरानखानी के दौरान अचानक गैस लीक करने के कारण लगी आग से तीन महिला सहित एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों में एक की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों की पहचान नाजरुन खातून पति मोहम्मद फिरोज, शाहिदा खातून पति मोहम्मद वकील, नजमा खातून पति कयामुद्दीन तीनों ग्राम अमांव के निवासी, जबकि मोहम्मद जाकिर मियां पिता स्वर्गीय इस्लाम मियां थाना करहगर ग्राम रुपैठा के निवासी का नाम शामिल है, वहीं गंभीर रूप से घायल नजमा खातून को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अमांव के निवासी कल्लू मियां के बहू का देहांत हो गया था, जिसके मिलाद कुरानखानी में सभी परिवार जुटे हुए थे, खाना बनाने के दौरान अचानक गैस का पाइप गैस चूल्हा से निकल गया और आग पकड़ ली जिस कारण मौके पर मौजूद तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
जबकि वहीं पर खड़े जाकिर मियां के फुल पैंट में आग लगा गई फुल पैंट निकालते निकालते पूरा पैर जल गया परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए लाया गया जहां से तत्काल सभी को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां घायलों का इलाज जारी है, जिसमें नजमा खातून की स्थिति गंभीर थी जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।