Homeचैनपुरमां चंडेश्वरी धाम में सप्तमी पर भव्य भंडारे का आयोजन वही पूजा...

मां चंडेश्वरी धाम में सप्तमी पर भव्य भंडारे का आयोजन वही पूजा पंडालों में जूटे श्रद्धालु

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मदुरना में स्थित मां चंडेश्वरी घाम में सप्तमी के तिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, आयोजित भंडारे में 500 से अधिक लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए ग्राम मदुरना के निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया, पटेल समाज की तरफ से प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्रि में पड़ने वाले नवरात्रि पर सप्तमी की तिथि को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है, इस भंडारे में स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के गांव के लोगों को भी भंडारे में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया जाता है, भारी संख्या में लोग सप्तमी के तिथि पर मां के दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किए हैं, आयोजित भंडारे को संचालित करने वाले एवं सहयोग करने वाले लोगों में, देवदत्त सिंह, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, भानु सिंह सहीत अन्य पटेल परिवार के लोगों का नाम शामिल है।

वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर मां दुर्गा की भव्य पूजा के उपरांत पट खोल दिए गए हैं, पट खुलते ही दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ जुट गई।
सप्तमी के तिथि पर पूजन के उपरांत पट खुलने वाले स्थलों में नगर पंचायत हाटा के व्यापार मंडल में दो स्थानों पर जबकि हाटा बाजार के ठाकुरबाड़ी मंदिर राम जानकी मोहल्ले में सार्वजनिक मां दुर्गा पूजा स्थल पर वहीं मदुरना, खरिगांवा, चैनपुर, केवां आदि स्थलों का नाम शामिल है, साथ ही प्रशासन की तरफ से दिए गए निर्देशों का अनुपालन होता हुआ भी देखा गया, पूजा पंडालों में डीजे के स्थान पर लाउडस्पीकर एवं छोटे-छोटे साउंड बॉक्स आदि के उपयोग देखें गए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments